हिंदी संगम समिति की ओर से आप सभी को विश्व हिंदी दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!!
विश्व हिन्दी दिवस प्रति वर्ष 10 जनवरी को मनाया जाता है। इसका उद्देश्य विश्व में हिन्दी के प्रचार-प्रसार के लिये जागरूकता पैदा करना तथा हिन्दी को अन्तरराष्ट्रीय भाषा के रूप में पेश करना है। विदेशों में भारत के दूतावास इस दिन को विशेष रूप से मनाते हैं। सभी सरकारी कार्यालयों में विभिन्न विषयों पर हिन्दी में व्याख्यान आयोजित किये जाते हैं। विश्व में हिन्दी का विकास करने और इसे प्रचारित-प्रसारित करने के उद्देश्य से विश्व हिन्दी सम्मेलनों की शुरुआत की गई और प्रथम विश्व हिन्दी सम्मेलन 10 जनवरी 1974 को नागपुर में आयोजित हुआ तब से ही इस दिन को ‘विश्व हिन्दी दिवस’ के रूप में मनाया जाता है|
Seattle Consulate General ने भी इस वर्ष विश्व हिंदी दिवस धूमधान से मनाया| एक कवि सम्मलेन का आयोजन हुआ, जिसमे पोर्टलैंड हिंदी संगम के कुछ विशेष कवियों को भी आमंत्रित किया गया |
पोर्टलैंड के कवियों ने सभा में चार चाँद लगा दिए | हास्य रस से भरपूर कविताओं से सभी श्रोता आनंदित हुए | पोर्टलैंड से भाग लेने वाले इन कवियों में शामिल थे – अरविन्द रघुवंशी , इन्द्र निगम , इन्द्र अवस्थी और अलोक प्रकाश ।

Consulate General of India सर्वश्री प्रकाश गुप्ता ने सभी के प्रदर्शन को बहुत सराहा | उनके अपने शब्दों में – “This was an evening of Hindi poetry which was of National Standard. आपने भारत के , हिंदी के सर्वश्रेष्ठ स्वरुप को इतनी दूर सिआटल में प्रस्तुत किया | कुछ लोग पोर्टलैंड से ड्राइव करके आएं हैं , आपको सलाम | इतनी शिद्दत से इस हिंदी दिवस में शरीक़ हुए | हम आपके बहुत बहुत कृतज्ञ हैं कि आपने आज के इस समारोह को इतना सफल बनाया“
हमारे पोर्टलैंड के कवियों की सुन्दर कविताओं का आप इन वीडियो झलकियों में आनंद ले सकते हैं |
- निःसंदेह आप बीमार हैं – श्री इंद्र भूषण निगम – https://youtu.be/AP7cw00piJQ
- कवि की व्यथा – श्री इंद्र अवस्थी – https://youtu.be/FK_x6r-hZ9I
- मैं तो तेज गति से चलता हूँ – श्री अलोक प्रकाश – https://youtu.be/31LxQclEPMI
- कोस्ट्को के गोलगप्पे – श्री अरविन्द कुमार रघुवंशी – https://youtu.be/HXdiHxOHvjM

कार्यक्रम में पोर्टलैंड के कवियों को सुनने के लिए नीचे क्लिक करें।
संपूर्ण कार्यक्रम की वीडियो के लिए आप नीचे क्लिक करें।
https://www.youtube.com/watch?v=y_5PFEY7Pfk&t=400s
Please also checkout the Consulate General of India Facebook Post on the World Hindi Diwas celebrations.